Header Ads

VKSS KIYA HAI OR ONLINE APPLY KAISE KARE//TECHNICAL INDIANS

TECHNICAL INDIANS 
BY - SHIVDANI SINGH RAJPUT 
RAJPUTANA HERO 



VIDYARTHI KALYAN SHIKSHA SAMITI (VKSS)
ABOUT VKSS
राज्य में कोचिंग स्कालरशिप योजना VKSS (CCB kalyan-Vibhag की एक पहल) की महत्वकांक्षी योजना है। जो  विद्यार्थी 10TH/12TH/GRADUATION  के बाद या करते हुए किसी EXAM या COMPETITIVE EXAMS के लिए  कोचिंग क्लासेज  करना चाहते हैं तो VKSS से रजिस्टर्ड कोचिंग में स्कालरशिप योजना के अंतर्गत अपने एग्जामिनेशन (COMPETITIVE OR ACADEMIC) की तैयारी कर सकते हैं। यह सुविधा केवल राँची, पटना,भागलपुर एवं मुजफ्फरपुर के VKSS से मान्यता प्राप्त कोचिंग IBT INSTITUTE: www.ibtindia.com (FOR BANK-PO, SSC, RAILWAY, NDA AND OTHER GOVT. JOBS ) और SPRIITJEE - Ranchi/Patna  (For 11th, 12th – PCM/B & JEE Main & Advance) में उपलब्ध है।  इसके लिए VKSS आपको आर्थिक मदद  करती है। विशेष जानकारी के लिए VKSS  काउंसलिंग अटेंड करें। Exams की तैयारी के लिए IBT, India' No. 1 इंस्टिट्यूट एवं SPRIITJEE  इंस्टिट्यूट के साथ 2019 से 2024 (5 साल ) तक के लिए अनुबंधन की है ताकि महत्वकांशी विद्यार्थियों को अच्छी कोचिंग तथा एजुकेशनल वातावरण मिल सके।
WHO CAN APPLY FOR VKSS
  • VKSS Scholarship का लाभ उठाने हेतु ऑनलाइन अप्लाई करना अनिवार्य है। (www.vkss.net)

  • VKSS Scholarship पाने के लिए किसी टेस्ट या परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं है।

  • यह स्कालरशिप 10,000- 50,000/- विद्यार्थियों को प्रति कोर्स दिया जाता है। (SEATS ARE LIMITED).

  • VKSS - ऑनलाइन एप्लीकेशन भरने के बाद Counselling Letter अवश्य डाउनलोड करलें तथा VKSS केन्द्र पर जाकर अपने डेट पर काउन्सलिंग करा लें।

  • काउंसलिंग लेटर में काउंसलिंग की तिथि एवं पता दिया होता है। अपने काउंसलिंग डेट पर ही आयें। यदि किसी कारणवश दिए गए डेट पर नहीं आ सकते हैं तो VKSS के हेल्पलाइन नंबर (Mob. 7482983234)  पर कॉल करके आगे की डेट ले सकते हैं।

  • जनरल कम्पटीशन (IBT) की batches हर महीने शरू की जाती है। SPRIITJEE (www.spriitjee.com) (11th /12th PCM or PCB, JEE -Main/Adv.) की क्लासेज (New Batches) 15th April 2020 से शरू की जाएगी। अतः SPRIITJEE के लिए काउंसलिंग में आकर अपना एक सीट अवश्य बुक करा लें। (Seats are Limited)

  • VKSS काउंसलिंग पूर्णतः निःशुल्क है।
  •  
  • VKSS स्कालरशिप योजना के अंतर्गत विद्यार्थी IBT (Patna/Muzaffarpur/Bhagalpur) अथवा SPRIITJEE (Ranchi/Patna) में प्रवेश ले सकते हैं। इन इंस्टिट्यूट का चयन उसकी पिछले कॉम्पिटिटिव एग्जाम में अच्छी रिजल्ट को देखते हुए किया गया है। 

  •  IBT कोचिंग की अधिक जानकारी के लिए कृपया www.ibtindia.com पर visit करें |
  •  
  •  SPRIIT-JEE कोचिंग की अधिक जानकारी के लिए कृपया www.spriitjee.com पर visit करें |

     

  • विद्यार्थियों को काउंसलिंग के बाद स्कालरशिप Allotment Letter दे दिया जाता है। यह Allotment  IBT/SPRIITJEE इंस्टिट्यूट के नाम पर दिया जयेगा।  ( अलॉटमेंट लेटर पूर्णतः निशुल्क है )   

  • Coaching center के फीस का 50 % अमाउंट VKSS स्कालरशिप से मिलता है। तथा बाकि की राशि सवंय देना होगा।

  • 2025 तक बिहार के सभी मुख्य जिला में Competitions की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर की शाखाएं खोली जाएगी। ताकि ज़्यादा से ज़्यादा विद्यार्थी इस योजना का लाभ उठा सके।

                                   IMPORTANT THINGS ABOUT VKSS

VKSS योजना का लाभ बिहार के ऐसे विद्यार्थी उठा सकते हैं, जो 10 वीं/11वीं/ 12वीं या Graduation कर रहे हैं या परीक्षा पास कर चुके हैं और कम्पटीशन ( SSC/Bank-PO/Railway/NDA/CDS/ 11th & 12th (PCM/PCB)/IIT-JEE-Main/Adv.) की तैयारी करना चाहते हैं। कई लड़के-लड़कियां इच्छा के बावजूद उच्च शिक्षा हासिल नहीं कर पाते हैं। पैसे की कमी के चलते कुछ करने की उनकी हसरत दम तोड़ देती है. ऐसे ही विद्यार्थियों की मदद के लिए VKSS ने एक शानदार योजना (कोचिंग स्कालरशिप ) शुरू की है । फ़िलहाल इस योजना का लाभ विद्यार्थी Ranchi, Patna, Muzaffarpur और Bhagalpur में VKSS के  Authorized Centers  में अपने इच्छा अनुसार कोर्स (Exam) की तैयारी कर सकते हैं। भविष्य में इस योजना के अंतर्गत कोचिंग सेंटर की शाखाएं बिहार के सभी मुख्य जिलों में खोली जाएगी।

HOW TO APPLY

 VKSS कोचिंग स्कालरशिप योजना का लाभ ऐसे विद्यार्थी उठा सकते हैं, जो अपनी पढ़ाई करते हुए किसी खास लक्ष्य, किसी खास Competitive Exam की तैयारी करना चाहते है। ऐसे विद्यार्थियों को VKSS स्कालरशिप प्रदान करती है। ताकि वे Competition की तैयारी अच्छी तरह कर सके और सरकारी एवं गैर सरकारी नौकरियां अपनी क़ाबलियत के बल पर हासिल कर सके।

HOW MUCH SCOLRASHIP A STUDENT CAN GET

UPTO 50%TO 70%
HOW TO APPLY FOR VKSS

VKSS योजना इसलिए भी अच्छी है कि विद्यार्थी सवयं website (www.vkss.net) पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर अपने इच्छा अनुसार कोर्स का चुनाव कर सकते हैं।site link---http://vkss.net/CMS/AboutScheme

कहाँ कर सकते हैं अपने पसंद के कम्पटीशन की तैयारी।
कॉम्पिटिटिव EXAMS की तैयारी के लिए अपने इच्छा अनुसार Coaching Branch का चुनाव कर सकते है। VKSS इस योजना को सफल बनाने के लिए IBT and SPRIITJEE इंस्टिट्यूट से 5 साल के लिए अनुबंध की है। यह अनुबंध अच्छी परफॉरमेंस पर बढ़ा भी सकती है। IBT Institute के बारे में अधिक जानकारी के लिए IBT Institute की वेबसाइट www.ibtindia.com  देखें। अतः विद्यार्थियों को Competitive Exams की तैयारी के लिए Ranchi, Patna, Muzaffarpur या Bhagalpur आकर करनी होगी। रहने एवं खाने की वय्वस्था सवयं करनी होगी।
2022 तक बिहार के सभी मुख्य जिलों में Competition की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर की शाखाएं खोली जाएगी। ताकि ज़्यादा से ज़्यादा विद्यार्थी इस योजना का लाभ उठा सके ।


WHAT IS THE MAIN AIM OF VKSS

  • वह राज्य में उच्च शिक्षा के लिहाज से साक्षरता के आंकड़े को सुधारना चाहती हैं. राज्य में विद्यार्थियों का बड़ा हिस्सा 10वीं-12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ देता है।अच्छे कोचिंग की हाई फीस होने के कारन सरकारी नौकरी पाने के लिए होने वाली Competitive Exams ( SSC/Bank-PO/Railway/NDA/CDS/ 11th & 12th (PCM/PCB)/IIT-JEE-Main/Adv.) की तैयारी नहीं कर पते हैं। VKSS इसी उदेश्य से कोचिंग स्कालरशिप योजना लेकर आयी है ताकि सभी विद्यार्थी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके।  
    • VKSS राज्य में मौजूद टैलेंट को बढ़ावा देना चाहती है. साल 2022 तक राज्य भर के विद्यार्थियों को इस स्कीम के दायरे में लाने का लक्ष्य है।
    • विद्यार्थी अपनी मेहनत से कम्पटीशन निकाले और सरकारी एवं प्राइवेट सेक्टर्स में अच्छी नौकरियां हासिल कर सके। उन्हें कोचिंग क्लासेज के लिए आर्थिक तंगी न हो।



     IMPORTANT NOTICE

    • VKSS कई exams की तैयारी के लिए स्कालरशिप देती है। विद्यार्थी सवंय अपने इच्छानुसार कोर्स चुन सकते हैं।
    • VKSS स्कालरशिप पाने के लिए किसी प्रकार की प्रवेश परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं है।
    • Online Apply करने के तुरंत बाद ही Counselling Letter अवश्य डाउनलोड करे तथा Counselling की तिथि पर अपना Counselling कराये।
    • Counselling के बाद विद्यार्थी चाहे तो स्कालरशिप amount का चेक VKSS के कार्ययालय से प्राप्त कर सकते है।
    • अधिक जानकारी के लिए VKSS द्वारा आयोजित Counselling में अवश्य आये।
    HOW TO APPLY FOR ONLINE CSC 2020


    1 comment:

    if you have any dought's let's me know about that

    hello guys , this site is for technical content and providing you best techy contents that ever made this content is about education , life style, and many technical content, and this content also contain about goverment launching new programs.

    Powered by Blogger.